मेरी मौत पर तुम जरूर आना दोस्तों,.....
मैं अपने जनाजे पर रौनक चाहती हूँ ....
हैलो मेरे प्यारे दोस्तो, भाईयो और बहनों मेरा नाम आदित्य शर्मा हैं । में अपने ब्लॉग में जो भी शायरी पोस्ट करता हूं कही ना कही वो शायरी मेरे दिल की भावनाओं को छु कर गुजर जाती है । आप सभी से अनुरोध है कोई भी शायरी या पोस्ट पसंद ना आए तो मुझे माफ करना बाकी मेरी हर मुमकिन कोशिश ये ही होती है की शायरी आप सब को पसंद आए ।। 2 line shayari,Attitude sayari,ahsash sayari,Beautiful Video,Best Sayari,BETI SAYARI,bewfa,dard sayari,Dosti Sayari,English poetry,funny video,Hindi sayari,INTZAR SAYARI,Ishq,
जब लड़कियों को #प्यार हो जाता है तो उनके घर वाले पूछते हैं
"कोंन है वो गधा"
और जब #लड़कों को प्यार होता है तो उनके घर वाले पूछते हैं
"अबे गधे, कोंन है वो #लड़की?"
#Moral... "प्यार चाहे किसी को भी हो, #गधा हमेशा लड़कों को ही बताया जाता है"
😂😂😂😂😂🙋🙋🙋🙋🙋
शाम का इंतज़ार है, जब वो छत पे आएगी
उम्मीद है मेरे ज़ख्मों के मरहम संग लाएगी 💞
❤🙎♂️🤰❤🙎♂️💚🤰❤🙎♂️💚🤰❤🙎♂️💚🤰❤
हुए बदनाम मगर फिर भी न सुधर पाए हम,
फ़िर वही शराब, फ़िर वही इश्क़, फ़िर वही तुम...!!!
❤🙎♂️💚🤰❤🙎♂️💚🤰❤🙎♂️💚🤰❤🙎♂️💚🤰
☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆
मेरे ग़मों को भी चुपचाप पीती जा रही है.....
ये ज़िंदगी मुझे बस यूँ ही जीती जा रही है....
☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆
एक ही बात सीखी आज मैंने रंगों से,
गर निखरना है तो बिखरना ज़रूरी है...!!!
☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆
जी रहे है अभी तेरी शर्तों के मुताबिक ऐ जिंदगी ........
दौर आएगा कभी हमारी फरमाइशों का भी
☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆
फरमाइशें का घर वो अपने नाम कर गया
गुंजाइशें किराए का मेहमान रख गया
☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆
हटा दो नक़ाब
और ये ज़ुल्फ़ बिखर जाने दो,
रंगों का मौसम है
मौसम तुझ सा रँगीन हो जाने दो...!!
☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆
कितने कमाल की होती है
ना दोस्ती..
वजन होता हैं..
लेकिन बोझ नहीं होती...
☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆
किसी को चाहकर छोड़ देना तो आसान है,
💕जनाब💕
लेकिन किसी को छोड़कर भी आप चाहो तो
💞💞💞💞💞
तब पता चल जाए मोहब्बत किसे कहते हैं💞
☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆
मैने शायद उम्मीद तुझसे ज्यादा कर ली,
प्यार की बातें तुझसे ज्यादा कर ली,...!!
मुझे लगा था कि तू मुझसे प्यार करेगा मेरी उम्मीद से
ज्यादा,,,
पर तूने तो दर्द ~ए~ बेवफ़ाई मेरी उम्मीद से ज्यादा कर दी,....!!!
💔💔💔
☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆
अच्छी सूरत को सवारने की ज़रूरत क्या है,
सादगी में भी कयामत की अदा होती है...!!!
☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆
पल भर ठहर जाओ,
दिल ये सँभल जाये
कैसे तुम्हें रोका करूँ
मेरी तरफ़ आता हर ग़म फिसल जाये
आँखों में तुमको भरूँ
बिन बोले बाँतें तुमसे करूँ
अगर तुम साथ हो,
अगर तुम साथ हो
☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆
दिलों की बात करता है ज़माना,
पर आज भी मुहब्बत
चेहरे से शुरू होती है...!!!
☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆
उसके चाँद जैसे चेहरे पर
थोड़ा सा #रंग लगा देते,
तुम जो पास होते तो इस बार
हम भी होली मना लेते
☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆
कभी आँसू कभी सजदे तो कभी हाथों का उठ जाना,,,,
मोहब्बत नाकाम हो जाए तो रब बहुत याद आता है.!!!!
ये "फकीरो" की "हस्ती" है, इतनी आसानी से नही
मिलती !
जब तक खुद की "मैं" नही मिटती, तब तक "रूह"
"खुदा" से नही जुड़ती...!!
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
नजर बन के कुछ इस कदर मुझको लग जाओ....!!
कोई पीर की फूंक , ना दुआ , ना मंतर काम आए .😘
💚💚💚💚💚💚💚💚💚💚💚💚💚💚💚💚
जिस्म से रूह तक जाए तो हकीकत है इश्क
और रूह से रूह तक जाए तो इबादत है इश्क़
🙎♂️🙎♂️🙎♂️🙎♂️🙎♂️🙎♂️🙎♂️🙎♂️🙎♂️🙎♂️🙎♂️🙎♂️🙎♂️🙎♂️🙎♂️🙎♂️
इश्क की गहराईयों में...
खूबसूरत क्या है..
एक मैं हुँ...
एक तुम हो...
और ज़रुरत क्या है ...।।
🤰🤰🤰🤰🤰🤰🤰🤰🤰🤰🤰🤰🤰🤰🤰🤰
जिस्म से होने वाले प्यार
घटते बढ़ते रहते हैं
मगर जो प्यार रूह से हो जाए
उसकी कीमत का अंदाज
लगाना नामुमकिन है
🙎♂️❤🤰💚🙎♂️❤🤰💚🙎♂️❤🤰💚🙎♂️❤🤰💚
💖
मोहब्बत में
ज़बरदस्ती अच्छी नही
होती .!.💞
जब आप का❤ दिल चाहे
तब मेरे हो जाना....!😌😍
🤰💚🙎♂️❤🤰💚🙎♂️❤🤰💚🙎♂️❤🤰💚🙎♂️❤
तू होश में था फिर भी हमें पहचान न पाया....
एक हम हैं के पीकर भी तेरा नाम लेते रहे.....।।
🙎♂️❤🤰💚🙎♂️❤🤰💚🙎♂️❤🤰💚🙎♂️❤🤰💚
तेरी आँखें हैं या इतवार का अख़बार,
हर दफ़ा बड़ी फ़ुर्सत से पढ़ते हैं...😍
🤰💚🙎♂️❤🤰💚🙎♂️❤🤰💚🙎♂️❤🤰💚🙎♂️❤
ख्वाब तो मीठे देखें थे ताज्जुब है,
आंखो का पानी खारा कैसे हो गया।
🙎♂️❤🤰💚🙎♂️❤🤰💚🙎♂️❤🤰💚🙎♂️❤🤰💚
बहुत- सा इश्क़ है मुझे तुमसे..
बस तुम जरा- सा कर लो मुझसे !! 😍😘
🤰💚🙎♂️❤🤰💚🙎♂️❤🤰💚🙎♂️❤🤰💚🙎♂️❤
लफ़्ज़ों की तेरी बातें वो किस्से ऐसे हैं जब भी
उनकों
याद करते हैं तो मुस्कुरानें लगते हैं ..😍😘
🙎♂️❤🤰💚🙎♂️❤🤰💚🙎♂️❤🤰💚🙎♂️❤🤰💚
यूँ तो ढेरों खत मिले पैगामे इश्क़ के, 💓💟
💘💙💘
बस एक कोरा सा कागज़ दिल चुरा ले गया.. !!💓
🤰💚🙎♂️❤🤰💚🙎♂️❤🤰💚🙎♂️❤🤰💚🙎♂️❤
आँसू और मुस्कान हैं ,इस जीवन में संग ...
याद दिलाने आ गये ,.....ये फागुन के रंग..!!♥️
🙎♂️❤🤰💚🙎♂️❤🤰💚🙎♂️❤🤰💚🙎♂️❤🤰💚
तुम मेरा वो अधूरा ख़्वाब हो
जो हम तेरे लिये हर जन्म में देखना पसंद करेंगें
🤰💚🙎♂️❤🤰💚🙎♂️❤🤰💚🙎♂️❤🤰💚🙎♂️❤
किसी नज़र को तेरा
इंतज़ार आज भी है
कहाँ हो तुम कि ये दिल
बेक़रार आज भी है...
वो वादियाँ वो फ़ज़ायें
कि हम मिले थे जहाँ
मेरी वफ़ा का वहीं पर
मज़ार आज भी है...
वो प्यार जिस के लिये
हमने छोड़ दी दुनिया
वफ़ा की राह पे घायल
वो प्यार आज भी है...
🌹🌹
तेरी चाहत में रुसवा यूँ सरे बाज़ार हो गए,
हमने ही दिल खोया
और
हम ही गुनाहगार हो गए...!!!
❤️❤️
बुराई बड़ी मीठी है, उसकी चाहत कम नहीं होती।
सच्चाई बड़ी कड़वी है, सबको हजम नहीं होती।
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
जो बिना कहे सुने भी दिल के बेहद करीब होते हैं,
ऐसे नाज़ुक एहसास बड़े नसीब से नसीब होते हैं!
💚💚💚💚💚💚💚💚💚💚💚💚💚💚💚💚
"झूठ" बोलने के लिए "जुबान" चाहिए !
"सच" बोलने के लिए "आंखें" काफी है!!
🤰🤰🤰🤰🤰🤰🤰🤰🤰🤰🤰🤰🤰🤰🤰
कुछ लोग कहते है बदल गयी हु मैं.
💖💖💖
पर उनको ये नहीं पता संभल गयी हु मैं.
💖💖💖
उदासी आज भी मेरे चेहरे से झलकती है.
💖💖💖
पर अब दर्द मे भी मुस्कुराना सीख गयी हुँ मैं.
🙎♂️🙎♂️🙎♂️🙎♂️🙎♂️🙎♂️🙎♂️🙎♂️🙎♂️🙎♂️🙎♂️🙎♂️🙎♂️🙎♂️🙎♂️🙎♂️
तू बिल्कुल चाँद की तरह है......
नूर भी , गरूर भी , दूर भी .....
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
बहुत मुश्किल नहीं हैं,ज़िंदगी की सच्चाई समझना...
"जिस तराज़ू पर दूसरों को तौलते हैं,
उस पर कभी ख़ुद बैठ के देखिये"
💚💚💚💚💚💚💚💚💚💚💚💚💚💚💚💚
किसी संत ने बहुत ही सुन्दर कहा है..
क्यों घबराता है पगले दुःख के होने से,
जीवन का आरम्भ ही हुआ है रोने से..!!
🙎♂️🙎♂️🙎♂️🙎♂️🙎♂️🙎♂️🙎♂️🙎♂️🙎♂️🙎♂️🙎♂️🙎♂️🙎♂️🙎♂️🙎♂️🙎♂️
दिल मेरा हो
प्यार तेरा हो
अनकही बातें मेरी हो ,
जज़बात तेरे हो
एहसास मेरे हो ,
हकीकत तेरी हो....
🤰🤰❤❤🙎♂️🙎♂️💚💚🤰❤🙎♂️💚🤰❤🙎♂️💚
मुझे 😏तो 😏आज😏 पता 😏चला😏 की 😏
मैं 😏किस 😏कदर😏 तन्हा😏 हूँ😏
जब 😏भी 😏पीछे 😏मुड़ 😏कर 😏देखता 😏हूँ
मेरा😏 साया 😏भी 😏मुंह 😏फेर 😏लेता है..!!😏
अब 😢
गिला😢
क्या 😢
करना... 😢
उनकी😢
बेरुखी😢
का 😢
यारों,😢
दिल ❤
ही 😢
तो 😢
था...😢😢
भर 😢
गया 😢
होगा...😢😢
पप्पू आमलेट 🐣बना रहा था_
उसने जैसी ही अंडा 🐣 तोडा_
तो अंडा खली था ।_
पप्पू हैरान होकर 😱बोला_
साला घोर कलयुग है_
अब मुर्गिया भी अबॉर्शन करने लगी है
😂😆🤣😂😅😂🤣
*सम्पर्क नियमित रूप से बनाए रखना चाहिए,*
*क्योंकि*
*अज़नबियों के शोर से ज्यादा अपनों की चुप्पी अधिक
परेशान करती है*......
*शुभरात्रि*
®✌
पता नही कैसे 😟
उसने👰
मुझे छोड दिया ?
..
..
..
..
वो ☞ कमीनी 🙆 तो
किसी के 'पाँच पैसे'
भी नही छोडती थी
🤣😃😄😀😆😂😛😝😜😀😆😂
ये जो तुमने खुद को बदला है
ये बदला है ,या बदला है ।।
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
इतनी देर मत कर लौटने मैं...
कि चाबियां भी
बेअसर हो जाये तालो पर।।
💚💚💚💚💚💚💚💚💚💚💚💚💚💚💚💚
थोड़ा बहुत "शतरंज" का आना भी ज़रुरी हैं दोस्तो
कई बार सामने वाला मोहरे चल रहा होता है ..
अौर हम उसे "प्यार" "दोस्ती" "रिश्तेदारी" समझ के
निभाते रहते हैं..!!
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
ये नफरत भरी दुनिया है साहब यहाँ पलको के
उपर बैठाया जाता है नजरो से गिराने के लिए ...
💚💚💚💚💚💚💚💚💚💚💚💚💚💚💚💚
रंग दुनिया के अब नही देखने हमे,
तेरे रंग में रंग जाऊं तो भी जिंदगी रंगीन है..!!
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
इतना
आसान नहीं
ख़ुदा की
इबादत करना,
दिल से
गुरूर जाएगा
तभी तो
नूर आएगा....
💚💚💚💚💚💚💚💚💚💚💚💚💚💚💚💚
कहा है वो जिसके लिए जाग रहै है
जी तो रहे है,,
लेकिन जिंदगी के लिए भाग रहै है
कोई बता दो जाकर मेरे महबूब को
हम उसकी याद में हर पल गुजार रहे हैं
जब किस और की बरबादी अपनी जीत जैसी लगे तो
हमसे ज्यादा बरबाद और कोई नहीं इस दुनिया में
😂 😂 😂 😂 😂
जैसे पेड़ अपने फल खुद नहीं खाता दूसरों को दे देता है !
वैसे ही मैं अपना ज्ञान खुद पर यूज नहीं करती
दूसरों को बाँट देती हूँ !!
😂 😂
🌷
बिछड़ने के भी तौर तरीके होते हैं,,,,
लेकिन बिछड़ने वाले इस बात को कहाँ समझते है....!!!!!
तेरे शहर के कारीगर बड़े अजीब हैं,
ए दिल.....
कांच की मरम्मत करते हैं पत्थर के,
औजारों से.....!!!
मुझे गिरते हुए पत्तो ने ये
सिखाया है,
.
.
बोझ बन जाओगे तो अपने भी
तुम्हें गिरा देंगे !!
💐🌹💐💐🌹💐
*ज़िंदगी में सिर्फ़ " शहद " ही ऐसा पदार्थ है जिसको सौ
साल के बाद भी खाया जा सकता है,*
*और "शहद " जैसी बोली से सालों साल तक लोगों के
दिलों में राज किया जा सकता है।*
🙎♂️🤰🙎♂️🤰🙎♂️🤰🙎♂️🤰🙎♂️🤰🙎♂️🤰🙎♂️🤰🙎♂️🤰
जगह ही नही दिल में अब दुश्मनों के लिए......
कब्ज़ा दोस्तों का कुछ ज्यादा ही हो गया है !
🤰🙎♂️🤰🙎♂️🤰🙎♂️🤰🙎♂️🤰🙎♂️🤰🙎♂️🤰🙎♂️🤰🙎♂️
🙎♂️🤰🙎♂️🤰🙎♂️🤰🙎♂️🤰🙎♂️🤰🙎♂️🤰🙎♂️🤰🙎♂️🤰
तू कितनी भी खूबसूरत क्यूं ना हो ज़िन्दगी
खुशमिजाज़ दोस्तों के बगैर
तू अछ्छी नहीं लगती
🤰🙎♂️🤰🙎♂️🤰🤰🙎♂️🤰🙎♂️🤰🙎♂️🤰🙎♂️🤰🙎♂️🤰
साजिशे-ए-शहर में मुजरिम के सिवा कोई नहीं..l
आजकल बस वही ख़तरे में हैं..
जिसकी ख़ता कोई नही.ll
ऊंचा होने का गुमान और , छोटा होने का मलाल मिथ्या है..l
खेल खत्म होने के बाद शतरंज के सभी मोहरे एक ही डिब्बे में रखे जाते हैं ll
😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢
“तुम ने सिर्फ़ बिछड़ जाने का दर्द सहा है...,
पा कर खो देने के ग़म से कहाँ वाक़िफ़ हो तुम?”
😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢
❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤
हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है।
❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤ ❤
मैं तो कुछ भी नहीं तेरे बिना कान्हा
तू तो सार है मेरी कहानी का
तेरा वजूद समुंदर से भी बड़ा है
मैं बस कतरा हूँ पानी का..!!
🙏🌹जय श्री राधे 🌹🙏
Let me take care of your broken heart
and show you how to fly.
Let me hold you gently by the hand
and kiss your tears goodbye.
Let me lead you to tomorrow's light
and out of needless rain,
'cause all I want right now
is to see you smile again.
Let me sing you all the songs I wrote
'til you sleep in my embrace,
and I'll keep you safe and warm until
the sunlight strokes your face.
Let me bring you up the mountain's peak,
and I'll let you touch the skies
to remind you of the strength I see
when I look into your eyes.
Let me kiss and show you what is love
and the happiness it brings.
You'll sail again like a butterfly
endowed with pretty wings.
Let me do all these to let you see
our fates are intertwined.
You're the accidental precious gem
I've waited long to find.
The earth and sky conspired to make us meet.
They knew we both belong
to each other like words and lovely notes
give life to every song.
So fly with me, my beautiful one.
It's time we leave the past.
I'm yours to keep, and you are mine.
We're finally home at last.
♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡
दिल का मौसम कभी तो खुशगवार हो जाये
एक पल को सही तुझे भी मुझसे प्यार हो जाये-!!
♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡
आज कल
शरीफ वही है
जिसे मौका नहीं मिला ।।।।
◇◇◇◇◇◇◇◇◇◇◇◇◇◇◇◇
जहाँ भूली हुई यादें दामन थाम ले दिल का,
वहाँ अजनबी बनकर गुज़र जाना ही बेहतर है......
♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡
गर शौक चढ़ा है इश्क़ का तो इम्तेहान देना तुम।
बारिश में भी मेरे अश्क़ों को पहचान लेना तुम।
♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡
सोशल मीडिया हमेशा आगे बढाता है
पता है क्यों???
आज मुझे दो स्टेशन पहले उतरना था दो स्टेशन बाद उतर कर रो रही हूँ 😥😥
😂 😂 😜😜😝🤣😘😍😏🙄😜
पुलिस: ओये तूने पपीते
बेचने वाली 😁
को किस क्यूँ किया ?
सरदार: सर, में भी
क्या करता वो इतनी देर
से मेरे घर के बाहर चिल्ला रही थी...
पप्पी-ते ले लो,
पप्पी-ते ले लो....😘😘😘
😂😂😂😂🤔
लड़कियों👯 की मोहब्बत❤ का यकीन😌 तब तक मत करना,,,,
जब तक वो तुम्हारा रिचार्ज ना☝ करवा दे😂....❗❗😉
तुम i phone यूजर हो
मैं एंड्रायड वाला फ़ोन प्रिये...
तुम महँगी सोने जैसी ही,
मै हूँ बैंक का लोन प्रिये..!!
😂😂✌✌✌
"कस्टमर केयर अधिकारी को उस समय
दिल का दौरा पड़ गया.
जब एक लड़की ने फोन करके पूछा. “मिस कॉल के लिए कोई प्लान है क्या?"
😁😁😁😁😛
मेरी जिन्दगी... जिन्दगी नहीं है...
ऐसा लगता है मिथुन चक्रवर्ती की बहन या गर्लफ्रेंड है.... 😜😜
हर समय इज्जत दाँव पर लगी रहती है
😂😂😂😂😂
सुनो तुम किसी और से इश्क़ कर लो।😘
हमसे जली हुई रोटियां नही खाई जाएगी।🍪
😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂
कभी-कभी मैं सोचती हूं 🤔
परीक्षा देकर निकलने वाला Student और ऑपरेशन करके निकालने वाला Doctor दोनों शायद एक ही है.
क्योंकि
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
दोनों एक ही बात कहते हैं --"अच्छा हुआ हे-पर 🤔अभी तक कुछ बोल नहीं सकते"😯😫🤔😡😜😄😄
https://wa.me/+919034189053 Phone 9034189053
Popular Posts
|
Video Of Day |