Tuesday, March 19, 2019

must read hindi sayari sad sayari love sayar


किसी ने थोडा सा वक्त दिया था मुझको

मैंने अभी तक उसे सम्भाल कर रखा है

☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆

दुनिया लाख चाहे बदलना,

इश्क़ की फ़ितरत नहीं बदलती!

ये तो वो इन्तहा है , जहाँ आ के

खुदाई भी नहीं चलती!!

☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆

कुछ तो बदला जरूर है

मैं,

तुम या.......वक्त !!!

☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆

शब्दों के बोझ से थक जाती है,

जुबाँ कभी -कभी

पता नहीँ ये ख़ामोशी,

मज़बूरी है या समझदारी....

☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆


ज़िंदगी में "नि:स्वार्थ" "कर्म" करते रहो,

जो भी होगा, "अच्छा" ही होगा!

थोड़ा "कम" मिलेगा,

पर "सुकून" देगा....!!👌🙏

☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆

बेहतरीन होता है वो रिश्ता,

जो तकरार होने के बाद भी,

सिर्फ़ एक मुस्कुराहट पर,

पहले जैसा हो जाए...!

☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆

मौत को देखा तो नहीं,

 पर शायद वो बहुत खूबसूरत होगी,

कम्बख़त जो भी उस से मिलता है,

जीना छोड़ देता है..

☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆

तुम्हे  दिल तो अपना दे दिया

जिन्दगी  नाम  करके जाएंगे

हमे ठुकराओ चाहे तुम सनम

हम कभी तुमसे दूर नही जाएंगे ।।
❤❤

☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆

वो जो इश्क़ पाने की

 फ़रियाद कर रहे हैँ,

अनजाने में ख़ुद का

 सुकूँ बरबाद कर रहे हैं......!!

☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆

जिद्दी नहीं हूँ मैं पर बा–खुदा....

जिद पे आ जाऊँ तो बहोत बुरी हूँ मैं...!!

☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆ ☆


Sad Sayari

सकून की एक रात भी नहीं ज़िन्दगी में ,

ख्वाइशों को सुलाओ… तो यादें जाग जाती हैं …

TAX KATTWAYE UP TAX PUNJAB TAX RAJSTHAN TAX

 https://wa.me/+919034189053 Phone 9034189053

?max-results=10">Gallery
');
    ?orderby=published&alt=json-in-script&callback=mythumb\"><\/script>");

Popular Posts

Featured Video