Wednesday, August 31, 2022

#shayari

दिल तो चाहता है चूम लू तेरे रुखसार।
फिर सोचते हैं के तेरे हुस्न को दाग़ न लग जाए।।

#SHAYARI

मुझे अच्छा लगता है तुझसे गुफ्तगू करना
ऐसा लगता है कि लौट आया हो कोई अपना।

#Shayari

तुम भूल जाओगी इन भारी झुमको का दर्द,

इतने प्यार से सहलाया करूंगा कानों को..!🙂 

#SHAYARI

किसी के लिए मामूली रहा अस्तित्व मेरा...!
.
कोई आज तक दुआओं में माँगता है मुझे....!!
          🥀❤

#Shayari

हैसियत की बात ना कर दोस्त, 
तेरी जेब से बड़ा मेरा दिल है .

#SHAYARI

एक हम ही है जो इश्क़ की बारिश करते हैं,

और एक वो हैं जो भीगने को तैयार ही नही...❣️🥀🙁 

2 LINE SHAYARI

डर ये नहीं कि तुमसे दूर हो रही हूँ 

डर ये है कि जिऊँगी कैसे  ।।

2 line shayari

चलो पूरी कायनात का बँटवारा करते है , 

तुम सिर्फ मेरे बाकी सब तुम्हारा🤞🏻 

FUNNY SHAYARI

आज सोच के तकलीफ बहुत हुआ,

 साला यहां चाय का भी पति है और मेरा एक बॉयफ्रेंड तक नहीं है !😜😂😂😂

NEW SHAYARI

मेरी जिन्दगी में दोस्त हो या प्यार
हंसी मज़ाक माफ़ है झूठ और धोखा नहीं

FUNNY SHAYARI NEW SHAYARI

पहले हसीना रूठ जाती थी, तों और भी हसीन हो जाती थी,

आजकल तों गाली गलौज पर उतर आती हैं...!!🤣😝😒

NEW SHAYARI

"हमेशा से तो न रहा होगा तू #__________सख्त दिल"

"किसी ने तेरी #_______मासूमियत से भी खेला होगा"

NEW SHAYARI

तुम्हारी मर्ज़ी तुम जहां चाहो ठहर जाओ

हमारे पास दिल और आस्तीन दोनों हैं

BEST EARNING APP POWERD BY BHARAT PAY

 एक सप्ताह में मुझे 26 RS. का ब्याज मिला है । अच्छी बात ये है की इस एप में इन्वेस्ट के दूसरे दिन से ही ब्याज एड होने लगता है । बहुत ही अच्छी एप लगी मुझे जो भी भाई इस पोस्ट को देख रहा है तो नीचे दिए गए लिंक से ये ऐप डाउनलोड करले। इंस्टाल के बाद अपनी आईडी बना कर KYC COMPLTE करके इन्वेस्ट करदे और दूसरे दिन से आपके इन्वेस्ट राशि का 12% इंटरेस्ट के हिसाब से रोज की रोज ब्याज जुड़ता जायेगा । 

नोट :- ये एप्लीकेशन भारत पे से powerd by है तो फेक मानने की कोई गुंजाइश ही नहीं है ।

लिंक नीचे नीली लाइन पर क्लिक करे ।

history toy.

अस्सी और नब्बे के दौर की तमंचा हुआ करती थी ये,, कहते क्या थे इसे ..इसे पाने के लिए बहुत पापड़ बेले..😅😅

Tuesday, August 30, 2022

श्याम बाबा भजन #SHYAAM #BABA #KRISHNA #KHATTU

कन्हैया मित्तल भजन मुझे चढ़ गया श्याम का रंग रंग भजन लिरिक्स

मुझे चढ़ गया श्याम का रंग रंग,
खाटू वाले श्याम का,
मीरा के घनश्याम का,
मैं तो हो गया मस्त मलंग,
मुझें चढ़ गया श्याम का रंग रंग।।

इस रंग पे बजरंगी नाचे,
इस रंग पे नरसी थे नाचे,
इनकी भक्ति देख के,
इनकी भक्ति देख के,
दुनिया रह गई दंग,
मुझें चढ़ गया श्याम का रंग रंग।।
इस रंग पे मीरा थी नाची,
इस रंग पे शबरी थी नाची,
भक्ति करने का दुनिया को,
भक्ति करने का दुनिया को,
दे गए ये तो ढंग,
मुझें चढ़ गया श्याम का रंग रंग।।

दुनिया चार दिनों का मेला,
देख के या खाटू का मेला,
जप ले ‘कन्हैया’ मौज करेगा,
जप ले ‘कन्हैया’ मौज करेगा,
जब सांवरिया संग,
मुझें चढ़ गया श्याम का रंग रंग।।


मुझे चढ़ गया श्याम का रंग रंग,
खाटू वाले श्याम का,
मीरा के घनश्याम का,
मैं तो हो गया मस्त मलंग,
मुझें चढ़ गया श्याम का रंग रंग।।

#जय श्री श्याम 

श्याम बाबा भजन #SHYAM #BABA #KRISHNA #KHATTU

कन्हैया मित्तल भजन यो बनिये का छोरा बाबा तेरा हो गया से भजन लिरिक्स

खाटू वाले श्याम धणी तेरा,
चर्चा हो गया से,
यो बनिये का छोरा बाबा,
तेरा हो गया से।।

इस धरती से अम्बर तक,
बाबा तेरी चले से,
तेरी मर्ज़ी के बिना,
पत्ता न हल्ले से,
तू ही कस्ती तू ही किनारा,
मेरा हो गया से,
यो बणिये का छोरा बाबा,
तेरा हो गया से।।

हरयाणा से खाटू तक तेरा,
प्रेमी नाचे से,
सुनु में जब जब नाम तेरा,
मन मेरा नाचे से,
घर घर मे इब बाबा तेरा,
डंका बजजे से,
यो बणिये का छोरा बाबा,
तेरा हो गया से।।

माँ लक्ष्मी का पूत हूं,
मेरा पिता है सावरिया,
एक भरे भंडार मन्ने,
दूजा सावरिया,
तेरा खाटू धाम मित्तल के,
मन मोह गया से,
यो बणिये का छोरा बाबा,
तेरा हो गया से।।

खाटू वाले श्याम धणी तेरा,
चर्चा हो गया से,
यो बनिये का छोरा बाबा,
तेरा हो गया से।।

SHAYARI

किसको क़ातिल मैं कहूँ, किसको मसीहा समझूँ,

सब यहाँ अपने ही हैं, किसे मैं क्या समझूँ..

SHAYARI

जिसकी मोहब्बत में मरने को भी राजी थे हम,
.
आज उसकी बेवफाई ने हमको जीना सिखा दिया..!!

SHAYARI

धीरे धीरे कमियां ढूंढ़ो मुझमें....!!

यूँ अचानक से हाथ छोड़ दोगे तो मुझे खुद से नफरत हो जायेगी.....!!

SHAYARI

धीरे धीरे कमियां ढूंढ़ो मुझमें....!!

यूँ अचानक से हाथ छोड़ दोगे तो मुझे खुद से नफरत हो जायेगी.....!!

Shayari

मोहब्बत का पता नहीं लेकिन.
नफरत लोग दिल से करते है..!


Shayari

अच्छा हूँ या बुरा हूँ, अपने लिए हूँ ,
मैं खुद - को नहीं देखता औरों की नज़र से !

Shayari

चर्चाए ख़ास हो तो किस्से भी जरुर होते है...
उँगलियाँ भी उनपर ही उठती है जो मशहूर होते है...!

Shayari

महसूस हो रहा है कि मैं ख़ुद सफ़र में हूँ ,

जिस दिन से रेल पर तुझे छोड़ने गया था मैं

Shayari

मत करो यूँ बेगाना बर्ताव हमसे..!

खबर हमे भी है हम आपके कोई नही है..!!

Shayari

हाथ थामे रखना दुनिया में भीड़ भारी है,

 खो ना जाऊं कहीं मैं यह जिम्मेदारी तुम्हारी है.....!!

SHAYARI

जब ताल्लुक जरूरत के हों ,

तो उनकी याद भी जरुरत के वक़्त ही आती है

Monday, August 29, 2022

shayari

सच्चा इश्क़ किया है हमने,,, गवाह है रूह तुम्हारी

राख़ से इश्क़ ही निकलेगा,,, गर जलाओगे रूह हमारी.

True Thought

कुछ तकलीफें ऐसी होती हैं ,

जिन पर माफ तो किया जा सकता है 
लेकिन ताल्लुक नहीं रखा जा सकता

शायरी

इतना प्यार था उसे मुझसे
जाते जाते सारे एहसानों को वसूल कर गई

नई शायरी

ये धोखे का जहर किस किस को चखाओगी
ये इश्क का दरिया है, किस किसको डुबाओगी ✍🏻


SHAYARI

इतना समझ चुका था मैं उसके मिजाज को 

वो जा रही थी और मैं हैरान भी न था ,

SHAYARI

😞हाल तक न पूछा उसने,

जिसकी मोहब्बत के हम सदके दिया करते थे

SAD SHAYARI

इतना तो तुझे देखा भी नहीं हमनें,
याद तुझे जितना कर रहे हैं हम।

Love Shayari

लेकर हाथों में हाथ उम्र भर का सौदा कर ले,

 थोड़ी मोहब्बत तुम कर लो थोड़े मोहब्बत हम कर ले.....!!❤️

सफर शायरी

हमारा अगला सफ़र धूप का सही लेकिन तुम्हारी छांव में अब लौट के नहीं आना!

Thursday, August 25, 2022

BEST EARNING APP

https://twelveclub.onelink.me/2Cmd/jc61s4au 12% INTERST ON OUR DEPOSIT,, INTERST ADD PER DAY 12% OF OUR DEPOSIT,

Tuesday, August 23, 2022

तू हज़ार बार भी रूठे तो मना लूँगा तुझे मगर देख मोहब्बत में शामिल कोई दूसरा ना हो।

Sunday, August 21, 2022

हुस्न शायरी

पलट कर देख ये ज़ालिम तमन्ना हम भी रखते है। तुम अगर हुस्न रखती हो तो जवानी हम भी रखते है।।

2 line new shayari

तुझे तो हमारी मोहब्बत ने मशहूर कर दिया बेवफ़ा वरना तू सुर्खियों में रहे तेरी इतनी औकात नहीं

TAX KATTWAYE UP TAX PUNJAB TAX RAJSTHAN TAX

 https://wa.me/+919034189053 Phone 9034189053

?max-results=10">Gallery
');
    ?orderby=published&alt=json-in-script&callback=mythumb\"><\/script>");

Popular Posts

Featured Video