Saturday, November 20, 2021

2 line

हम मुहब्बत मिजाज लोगो की,
    नफरत लाइलाज होती है...

Friday, November 19, 2021

A LIAR

उसने दरिया में डाल दी होगी
.
.
मेरी मोहब्बत भी एक नेकी थी

2 line shayari

कर रही थी वो महफिल में वफाओं की बात,

हमने हाथ में पत्थर उठाया तो चुप हो गयी।

2 line shayari

तेरे होते हुए कोई और संभाल रहा है मुझे,
ये सोचकर और बीमार होता जा रहा हूँ मैं..

2 line shayari

मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता..
                 क्यूं की 
मैने अपना सब कुछ पहले से ही बिगाड़ रखा हैं ।।

2 line shayari

बेवफा होता तो भीड़ होती.....
.
.
वफ़ादार हूँ इसीलिए अकेला हु....!!


2 line shayari

डर सा लगता है अजनबियों से अब..
कोई फिरसे तुझसा ना निकले..!!

2 line shayari

कहते हैं प्यार में "विश्वास" जरूरी होता है...

लेकिन यही विश्वास तो एक दिन बर्बाद "भी" करता है ❤️

2 line shayari

ये हुनर खुदा ने तो सिर्फ लड़कों को बख़्शा है,,,¡¡

महबूब से बिछड़ कर लड़कियां कहां पागल हुई हैं...!

2 line shayari

माना ज़िन्दगी है खड़ी बैसाखियों पर,

हमने भी सब परेशानियां दो कश में उड़ा दीं।

2 line shayari

कैसे समझाऊं ऐ दोस्त बाज़ार का दस्तूर तुम्हें ,

बिक गया जो .. वो खरीददार नहीं हो सकता ,

2 line shayari

दिलों में रंजीशे रख कर कैफ़ियत पूछते हैं लोग..

बर्बाद करके एक दूसरे की खैरियत पूछते हैं लोग...

2 line shayari

सीखा दिया है लोगों ने हर जख़्म पर हँसना! 

ले देख ज़िन्दगी अब तुझसे नही डरते हम!!

2 LINE SHAYARI

कभी गौर तो कर , तू अपनी गलतियों पर

तेरे अपने फैसलों पर तेरी नजरें झुक जाएंगी..

2 line shayari

हम सरफिरों से कोई उम्मीद ना कीजिए . . गुस्से में चल पड़ेंगे मोहब्बत पे थूक कर

Monday, November 15, 2021

2 line shayari

याद रक्खेगी वो जायका उम्र भर
.
.
उसके होंठो का पहला तजुर्बा हूँ मैं

Saturday, November 13, 2021

2 line shayari

दुनिया का ऐतबार करें भी तो क्या करें

     आसूं भी अपनी आँख का अपना ना हुआ....

2 LINE SHAYARI

मैने वक्त को देखा है...

अच्छे अच्छों को बदल देता है..!!

2 LINE SHAYARI

यहाँ मज़बूत से मज़बूत लोहा टूट जाता है 
कई झूटे इकट्ठे हों तो सच्चा टूट जाता है 


Friday, November 12, 2021

2 LINE SHAYARI

मतलब से मिलने वाले 
क्या जाने मिलने का मतलब....!!

2 line shayari

कुछ सपनों के मर जाने से,

जीवन नहीं मरा करता है..!!

SAYARI

इस दौर में इंसान का चेहरा नहीं मिलता 
कब से मैं नक़ाबों की तहें खोल रहा हूँ 


Thursday, November 11, 2021

A LIAR

वो अपनी मम्मी की बातों मे आ गई होगी...

उसकी मम्मी को वैसे भी जहर लगता था मै...

2 Line SHAYARI

बड़ी शिद्दत से आजमाते हो सब्र मेरा 
.
.
.
कभी खुद पर जो बीती तो बिखर जाओगे...!!

2 LINE SHAYARI

किस्मत में कुछ नही है... 
 और हाथ भरा पडा है लकीरो से.. !!

2 LINE SHAYARI

इससे ज्यादा और क्या सजा दें हम अपने आपको,,,
इतना ही काफ़ी है कि ..तेरे बगैर रहने लगे हैं...

2 line shayari

गर्मी के मौसम में पेड़ की छांव हो तुम,,
हर समय जुड़ा रहे ऐसा लगाव हो तुम।।
💕

2 line shayari

बातें हया मोहब्बत सब हद में थीं

या तो हम बेहद थे या फिर मोहब्बत बेहद थी

JOKE

ठंड बढ़ रही है ख्याल रखा करो अपना

लोग आंसू पोंछ देंगे पर नाक नही..😂

2 line shayari

उम्र हो चली है अपनी
दुआ करते है,तुम जवान ही रहो !!

2 line shayari

याद रखना बड़ा ज़रूरी था।
भूल जाने के बाद याद आया..

SAD SHAYARI

🥀आज जिस्म में जान है तो देखते भी नहीं लोग
जब रुह निकल जायेगी तो कफ़न हटा हटा कर देखेंगे,💔🌹

NEW SHAYARI

!!!!

हमे वो यकीन मारता है

जो हम हर किसी पर मुंह उठा कर करते हैं..!!!

SAYARI

मुझे जलन है तेरे आईने से

ये तुझे देखता है बहुत करीब से हैं 💔

SAYARI

ऐ इश्क़…तेरा वकील बन के बुरा किया मैनें,,,

यहाँ हर शायर तेरे खिलाफ सबूत लिए बैठा है_

NEW SAYARI

सुना है के तुम रातों को देर तक जागते हो,,,

यादों के मारे हो या मोहब्बत में हारे हो ...

NEW SAYARI

कहते हैं शाम पड़े रोना नहीं चाहिए..

पर कुछ यादें शाम ढले ही आती हैं...

NEW SAYARI

मेरा इश्क रूहानी है
तू पास हो या ना हो फर्क नही पड़ता
❣❣❣❣❣

NEW SAYARI

वक्त की एक आदत अच्छी है,

 कैसा भी हो गुजर जाता है..!!

NEW SAYARI

मैं कुछ और था, मुझे कुछ और कहाँ गया, 

बातें कुछ और थी, बताया कुछ और गया..!!

NEW SAYARI

मैंने चंद ही लम्हे खामोश होकर देखा ...
मेरा नाम तक भूल गए..मेरे साथ चलने वाले▪︎
🍂🍂
 

SAYARI

बहुत तक़लीफ देते हैं वो ज़ख्म,

जो बिना क़सूर के मिले हो ।।।

SAYARI

मौत आये तो दिन बदले शायद__
जिंदगी ने तो मार ही डाला है___!!

A LIAR

तेरे बाद मेरे बाल नहीं सँवरे कभी
.
.
मेरे बाद तू काजल लगाए फिरती है?

SAYARI

हर किसी के हाथ बिक जाने को हम तैयार नहीं...
ये मेरा दिल है, तेरे शहर का अखबार नहीं..!!!

SAYARI

लौट आना जब उम्र ढल जाए,
अभी जवां हो, गुरूर होना तो लाजमी हैं।

SAYARI

मन करे तो लिपट जाना किसी पेड़ से,
उनके हाथों में कुल्हाड़ी नहीं होती..

Wednesday, November 10, 2021

SAYARI

🍁|| मैं बद्दुआ तो नहीं देता मगर मैं चाहता हूं

  तेरे बेटे को तुझ जैसी लड़की से इश्क हो ||🍁

SAYARI

मुझसे बिछड़ कर अब पहरों रोया करती है ,

वो लड़की जो कभी मेरे हाल पे हँसती रहती थी

SAYARI

मेरी मोहब्बत का मजाक न बना मेरी जान

में वही हूँ .. जिसे तू बाबू बोलती थी .

SAYARI

लहज़े कब तक मीठे रखने है
           
आजकल ये ज़रूरतें तय करती हैं..!!


A GREEDY LIAR

मैं ठहरा क्यूट वो ठहरी रानी..

मैं ठहरा सीधा सादा वो ठहरी हरामी..!!


SAYARI

बीच सड़क इक ताज पड़ी थी और ये लिखा था 

“भूख में जहरीली रोटी भी मीठी लगती है”

SAYARI

मौत आये तो दिन बदले शायद__
जिंदगी ने तो मार ही डाला है___!!

Sayari

दोष कांटो का कहाँ हमारा है जनाब..

पैर हमने रखा वो तो अपनी जगह पे थे..!!

SAYARI

दोष कांटो का कहाँ हमारा है जनाब..

पैर हमने रखा वो तो अपनी जगह पे थे..!!

Sunday, November 7, 2021

SPECIAL FOR A LIAR

वो भी दिन थे तेरी आवाज़ मेरी दुनिया थी
ये भी दिन हैं कि तेरी बात झटक देता हूँ..!!

Wednesday, October 27, 2021

A GREEDY LIAR

रात ग़ुज़र गई, सवेरा नही था,
वो मेरा तो था मग़र सिर्फ मेरा नही था.....

SAYARI

ज्यादा ख्वाहिश नही ऐ जिंदगी तुझसे,

बस अगला कदम पिछले से बेहतर हो...!

A LIAR

"बदलना" ख़राब नहीं हैं ,
ख़राब हैं बदल कर ,पहले से "बदतर" हो जाना !! 💔🖤
              
                 

Tuesday, October 26, 2021

A LIAR

“लोग खुदगर्ज़ियों के मारे हैं...

शर्म से अब कोई नहीं मरता...!!

A LIAR

तुम मेरे लिए अब कोई इल्ज़ाम न ढूँडो 
चाहा था तुम्हें इक यही इल्ज़ाम बहुत है 

SAYARI

मैं वहां हूँ जहां से दुनिया का
एक हिस्सा नज़र से ओझल है❤️🌹

FOR A LIAR

कमाया जैसे उसी शान से उड़ाया भी 
कभी भी नोट पे हमने रबर नहीं बांधा 

Monday, October 25, 2021

SAYARI

"कुछ" लोग यूं गए जिंदगी से...

जैसे कभी थे ही नहीं..!! 💔

SAYARI

अब वो गैरों के साथ ताल्लुक रखने लगे है

तुम बदल गए हो हमसे वो ये कहने लगे है ...!

A LIAR

रहने दे ये वहम मुझ को,,,¡¡
.
.
की तू सिर्फ और सिर्फ मेरी हो...!!

SAYARI

मेरे लिए रखे गए करवाचौथ के व्रत ,,

उसके उम्र में लग जाए,,जिससे तुम्हारी शादी हो,,,

SAYARI

यूँ ना कर गर्दिशों के हवाले मुझको, 

मैं तेरा ख़्वाब हूँ बचा ले मुझको ।

SAYARI

दर्द है मगर ज्यादा नहीं ,

मर कर भले ही चला जाऊंगा 
लेकिन सच पूछो तो बिछड़ने का इरादा नहीं ,

SAYARI





अच्छा किया कि तुमने एक अमीर लड़के से शादी कर ली

वरना मेरे पास तो मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं था

SAYARI

🌷
🥀
🌹
🌷
🌺
🌸
🌻
🌼
💐💮
🍂
🍁
🌾
अगर कोई अपना हो तो आईना जैसा हो
 
हंसे भी साथ और रोये भी साथ
🌷
🥀
🌹
🌷
🌺
🌸
🌻
🌼
💐💮
🍂
🍁
🌾

Sunday, October 24, 2021

SAYARI

पता नही.. वक़्त बदल गया है या मैं...
अब किसी के साथ बात करना अच्छा ही नही लगता..

SAYARI

पता नहीं था हमें इतना जहर है उसमें,
हम तो उसकी शहद सी बातों में खोए रहे..

SAYARI

ग़रीबी ला के दे देती है बिन मांगे हुनर ऐसा..,

के नाज़ुक जिस्म भी बोरा उठाना सीख लेता है...!!!

SAYARI

अपनों की चाहतों में मिलावट थी इस क़दर....

तंग आ कर दुश्मनों को मनाने चले गए....

SAYARI

अपनी अच्छाई पर क्या गुरूर करू..

किसी की कहानी में शायद मैं भी गलत हूँ..!!

Saturday, October 23, 2021

SAYARI

"जिन जख्मो से खून नहीं निकलता 
समझ लेना वो ज़ख्म किसी अपने ने ही दिया है।"

शायरी

||🍁यूंही मेरे एब सबको गिनाते रहना साहब
 
अब मैं भी आइना दिखाने का शौक पाल ही लेता हूं🍁||

SAYARI

मैं उसकी जिंदगी का वो मील का पत्थर था..

जहां बैठकर उसने अपनी थकान उतारी थी..!!

#दर्द_ए_दिल💔

SAYARI

इंसान बात बात पर झूट बोलने लगा है,

इसलिए हर झुटे रिश्ते से डरने लगा हूं...!

SAYARI

मेरा नाम बदनाम करते करते,

कई लोग मशहूर हो गए जमाने मे।

SAYARI

कुछ अधूरा सा था जो पूरा हुआ नहीं,,,¡¡
.
.
कोई मेरा भी था जो कभी मेरा हुआ ही नहीं...!!

SAYARI

"वक़्त" आपको बता देगा , 
हम क्या थे और "आप" क्या समझते थे !!💔🖤 

SAYARI

*जिस दोर से हम गुजरे हैं!!!

       तुम गुजरते तो गुजार ही जाते*...!!

SAYARI

लिखने बैठे थे ग़म अपना

तेरे नाम के सिवा क्या लिखते ?

SAYARI

एक उम्र वो था जब जादू पर भी यकीन था 
और एक उम्र ये है कि हकीकत पर भी शक है..!

SAYARI

"बिना" वजह बताएं गए हो ना ,
अब वजह हो तब भी "मत" आना !!💔🖤 

SAYARI

अब वो नए नए कबूतरों को दाना डालती हैं,

____________
मरेंगे साले..... सब के सब..... बे - मौत मरेंगे !!

Friday, October 22, 2021

शायरी

आईना गवाह है 
आज देखा है उसने तुम्हें
किसी और के लिए सजते हुए

Sayari

ताल्लुक़ रखना है तो झगड़ा कैसा... ताल्लुक़ नहीं रखना तो झगड़ा कैसा 🤷‍♂️

A LIAR

किसी की कहानी में.. फ़िज़ूल सा किरदार थे हम..!!

For A Liar

बस लालच ही था तुम्हे,,,,ये बात तेरे अलावा सब मान गए,,,, तूने ही गिनाए थे कभी तेरे आज-कल वाले तेरे "अपने" लालच के लिए किस हद तक गए थे तूने ही बताया था कभी । किस तरह तुझसे अपनी जरूरतें पूरी करते थे तुझसे बेहतर भला जाने कौन ... जिस राह चल रहा तू उस राह की मंजिल सिवाए लालच के कुछ और हो तो बता ।।

SAYARI

एक तुझपर ही तो जान से ज्यादा भरोसा था.... . . नही तो ऐतबार जैसी कीमती चीज कौन किसे देता है....!! ‌

SAYARI

किसी इंसान को टूट कर चाहना और फिर उससे धोखा खाना.. ये कितना खतरनाक होता है,, कभी सोचा है ..??

SAYARI

ज़ख्म कहां कहां से मिले हैं , छोड़ इन बातों को जिन्दगी तु बता सफ़र और कितना बाकी है !!

SAYARI

तुझे उजाड़ कर भी तरस ना आया.. लोग यहाँ मेरी दास्ताँ सुनकर रोते देते हैं।🥀💔 @MdAlishan01 https://t.co/ULWJlzATim

SAYARI

SAYARI

नफ़रत भी नहीं है गुस्सा भी नहीं हूँ.. पर तेरी जिन्दगी का अब हिस्सा भी नहीं हूँ..💔

SAYARI

कुर्सी है तुम्हारा ये जनाज़ा तो नहीं है कुछ कर नहीं सकते तो उतर क्यों नहीं जाते

SAYARI

ज़िंदगी की कसौटी से हर रिश्ता गुज़र गया, कुछ निकले खरे सोने से, कुछ का पानी उतर गया..!!..💕

Sayari

इतना बेताब ना हो बिछडने के लिये...!! तुझे आँखो से नही दिल से भी निकालना है...!!

Sayari

मेरी खामोशी को मेरी हार मत समझना, मैं कुछ फैसले ऊपरवाले पर भी छोड़ देता हूं ।

Sayari

... " ख़ुद को आग लगाने का सोचा ही था कि भागने लगे सांप आस्तीं से निकल निकल के "

Sayari

समय अच्छा होता है तब नफ़रत करने वाले भी चाहने लगते हैं, लेकिन जब समय बुरा होता है तो चाहने वाले भी नफ़रत करने लगते हैं...!!

Sayari

🍁|| यूं तो समेट लाया हूँ हर चीज़ गांव से धागे तुम्हारे नाम के बरगद पे रह गए ||🍁

Sayari

मेरे किरदार पर शक है आपको, तो मुझसे दूर जाने का पूरा हक है आपको..!

Sayari

राजी रहा करो खुदा की रजा में , तुमसे भी मजबूर लोग हैं इस जहाँ में..

Sayari

"हमे" रास आ गया अकेलापन , अब आप अपने वक़्त का "अचार" डाल लीजिए!! 💔🖤😉😉

Sayari

दिन कब तक यूं ही अकेले बिताओगे दोस्त , किसी न किसी दिन किसी के हो जाओगे दोस्त , . . वो हर दिन किसी की बाहों में सिमट रही होगी , तुम यूं ही लोगों को कविताएं सुनाते रह जाओगे दोस्त ,

Thursday, October 21, 2021

Sayari

इश्क़ का शुरूआती दौर अच्छा लगता है, __________ आख़िरत में तो कयामत की रात होती है !!

Sayari

तेरा नशा है मुझे ऐसा के अब उतरता नहीं …और मेरा खुमार कमबख़्त तुझपे चढ़ता ही नहीं…..!!

Sayari

सबकुछ झूठा हो सकता है, मगर अकेले में बहाए आँसू नही..!!😥

Sayari

किनारे पर खड़ा हूँ बेशक, मगर बखूबी जानता हूँ कौन कितना पानी मे हैं।।

Sayari

नसीहत अच्छी देती है दुनिया, अगर दर्द किसी गैर का हो!

Sayari

मुझे याद है तेरा वो ऐलान सुन कर रोना , मोहल्ले में जब कोई मेरे ही नाम का शख़्स मरा था

Sayari

आइये तमाशा देखने वालों बर्बाद-ए-हालात हमारा ही नाम है

Sayari

अक्सर वही बात रुलाती है, जिनके जवाब में हम कहते है "कोई बात नही".. अक्सर वही बात रुलाती है, जिनके जवाब में हम कहते है "कोई बात नही"..✌❣️

Sayari

अधूरी कहानी पर खामोश होठों का पहरा है, चोट रूह की है इसलिए दर्द जरा गहरा है..😑

Sayari

किसी की हिचकियों का हिस्सा बनिए, जनाब सिसकियों का नही ❤️❤️❤️

Sayari

तेरे इश्क़ का रोग उतरा ही नहीं, हजारो हकीमों ने कर ली तौबा मुझसे.. 🌸🦋

Sayari

मैंने हर उस शख्स को झूठा कहा था, जो सच बोल रहा था तुम्हारे बारे में...

Sayari

मेरे ख़ामोश होने से पहले, मुझे तुम सुन लेना।

Sayari

कभी कभी सुकून इतना महंगा हो जाता है,,, कि.... लोगों को जान से जाना पड़ता है...!

Friday, October 1, 2021

Bewfa

जिसे छोड़ दिया जाए, उसका जिक्र भी हराम है...

Bewfa

जिंदगी भर गम उठाने से यही बेहतर है... किनारा कर लिया जाए किनारा करने वालों से...

Bewfa

मोहब्बत का नतीजा दुनिया में हमने बुरा देखा, जिन्हें दावा था वफ़ा का उन्हें भी हमने बेवफा देखा।

Bewfa

मुस्कुरा देता हूँ अक्सर देखकर पुराने मैसेज तेरे, तू झूठ भी कितनी सच्चाई से लिखती थी,

Bewfa

अपने तजुर्बे की आज़माइश की ज़िद थी, वर्ना हमको था मालूम कि तुम बेवफा हो जाओगे।

Bewfa

तेरी बेवफाई का सौ बार शुक्रिया, मेरी जान छूटी…इश्क़-ऐ-बवाल से.

Thursday, May 20, 2021

BREAKUP SAYARI

बस ये दिक्कत हैं भूलने में उसे, उसके बदले में याद किसको करें..।। ❤️ AADI_DIVYA

Wednesday, May 19, 2021

Breakup sayari

वो छूटा है मुझसे मेरा होकर , . . उसे पाने वाले तुझे मेरा हिस्सा मुबारक , #AADI_DIVYA

Sayari

आते-आते मेरा नाम सा रह गया..!! उस के होंठों पे कुछ काँपता रह गया..❤️❤️ Aadi_divya

SAD SAYARI

सुधर गया, या बिगड़ गया मालूम नही, बस अब ये दिल 💔 न हक जमाता है और न बहस करता है!! #आदि_दिव्या

Broken heart

फिक्र इतना ही था उसे मेरे आंसुओं की ..!🍁 : तो यूं दिल की जगह दिमाग क्यों लगा बैठी वो.?💔🦋 #आदि_दिव्या

BROKEN SAYARI

हम ने बहुत कोशिश की उसे रोकने की लेकिन कहतें हैं ना .. जाने वाले को कौन रोक सकता है ..!!

Sayari

बड़े नादान हो तुम यारा जरा समझा तो करो बातें... जो तुम से गले लग के इतना रोया था सोचो बिछड़ के कितना रोया होगा।। #AADI_DIVYA

SAYARI

पूछ रहीं थी वो गली में बच्चों से . . जाने वाला रास्ते में रोया तो नहीं था ? #AADI_DIVYA

Love

बेचैनियों से तेरी वाकिफ़ तो हम भी हैं,,, पर अब इक़रार_ऐ_सुकूं करना नहीं आता हमें,,, !! AADI_DIVYA💞

Sad sayari

मरीज-ए-इश्क मिलने लगे हैं अब नुक्कड़ पर..! सुना है दवाखाना बन गई है महबूब की खिड़की..!!

TAX KATTWAYE UP TAX PUNJAB TAX RAJSTHAN TAX

 https://wa.me/+919034189053 Phone 9034189053

?max-results=10">Gallery
');
    ?orderby=published&alt=json-in-script&callback=mythumb\"><\/script>");

Popular Posts

Featured Video