Sunday, February 24, 2019

sad sayari

"जिस्म" से  लेकर "रूह" तक चाहा तुझे
मालूम नही था मुझे "बेवफ़ा" शब्द साथ चल रहा था मेरे!!

Saturday, February 23, 2019

sad sayari

किसी को फ़र्क क्या पड़ता है मैं हूँ या नहीं हूँ,,, यूँ हो कर भी न होना मेरा होना तो नहीं है....!!!!

Friday, February 22, 2019

sad sayari

शहर के फुटपाथ पर कुछ चुभते मंज़र देखना,

सर्द रातों में कभी घरसे निकलकर देखना।



Thursday, February 21, 2019

sad sayari

"काश तू सुन पाता खामोश सिसकियां मेरी,

आवाज करके रोना तो मुझे आज भी नहीं आता।"

Wednesday, February 20, 2019

love sayari

आप जिस पर आँख बंद करके भरोसा करते हैं,
अक्सर वही आप की आँखें खोल जाता है।

Monday, February 18, 2019

love sayari

उस के सब्र की मिसाल क्या दूँ....
वो फिक्र करता है और ज़िक्र से डरता है......
💐💐💐

sad sayari

मुझसे नहीं कटती अब ये उदास रातें, 







कल सूरज से कहूँगा मुझे साथ लेकर डूबे

love sayari

कोई बेसबब
     कोई बेताब...

कोई चुप
       कोई हैरान...

ऐ जिन्दगी__,

      तेरी महफ़िल के तमाशे
             ख़त्म नहीं होते__;;🌼🌼
👁👁

    

jokes

जैसे लड़के कोई लड़की देख के
आपस में बोलते हैं।
तेरी भाभी है वो...
:
:
:
:
:
:
ऐसे लड़कीयां भी बोलती होंगी.. क्या?
देख तेरा जीजा जा रहा है____😀😀😀
:
:
जस्ट पुछिंग______😂😂😂😂😂😂😂

jokes

बीवी मार्केट से लौटी
:
:
पति- मेरा अंदाज यह कह रहा है
कि इस पैकेट में कोई खाने की चीज है
:
:
:
पत्नी- अरे वाह मेरे पति परमेश्वर आप ने
बिलकुल सही अंदाज लगाया है..
इसमें मेरे नए सैंडल हैं______😂😂😂😂😂
😀😀😀

love sayari

जब कोई ख्याल दिल से टकराता है,दिल ना चाहकर भी, खामोश रह जाता है,

कोई सब कुछ कहकर, प्यार जताता है,कोई कुछ ना कहकर भी, सब बोल जाता है।

love sayari

किरदार मेरा थोड़ा पागल ही रहने देना,,,

सुना है पागलो से दुनिया कम उलझती है ❣️

Thursday, February 14, 2019

sad sayari

वक़्त भी लेता है करवटे कैसी कैसी.. इतनी तो उम्र भी नहीं थी
जितने हमने सबक सीख लिए…

very very funny


Wednesday, February 13, 2019

sayari

इश्क बहुत घना जहरीला जंगल है साहेब....
यहाँ साँप नही हमसफ़र ही डसा करतें हैं...

Love sayari

अपने  उंगलियों को होठो पर रख कर...

मुझे महसूस कर.. तुझमे मिल जाएंगे..!!

Dard sayari

सोचते   थे   लफ्ज    चोट   करते   है..
पर    खामोशियों   के   जख्म   तो   और   भी   गहेरे   निकले ..✍

Jokes

बड़ा कलयुग आ गया है...
:
:
जिस दोस्त की शादी में
जी-जान से नाचे थे।
:
:
:
वो नालायक अपनी बीवी को एलबम
दिखाते हुए बोला...

"छक्के हैं साले सब_____😂😂😂😂😂
😝😝😝

Love sayari

बिक गया मेरा सारा गुरूर
एक उनकी चाहत खरीदने में

Tuesday, February 12, 2019

Love sayari

मैं तो पूरी दुनिया को शब्दों में बांध लूँ...

अगर तुम, मुझे पढ़ने की ठान लो.......♡♡

Joke

10-10 साल के बच्चें,
रोज़ day,
प्रपोज़ day,
हग day मना रहे है..!!!
.

.

.

.

एक हम थे जो अखबार में आई "पांच अंतर ढूंढो" तस्वीर में सारा दिन गुजार दिया करते थे..!!!
😝😝😝

Sad sayari

और कितना बर्बाद होना पड़ेगा मुझे, आपके प्यार में,

आँखें थक चुकी है, आपके आने की इंतजार में।
😘😘

Dard sayari

खत्म होता होगा सफर सांसों का जहाँ...
शायद वहीं से... सुकून की शुरूवात होती होगी...!!

Sad sayari

जख्म वहीं है जो छिपा दिया जाए
जो बता दिया जाय उसे तमाशा कहते है.

Love sayari

देखते हैं अब क्या मुकाम आता है साहेब,

सूखे पत्ते को इश्क़ हुआ है बहती हवा से..!!

Valentine special

फरेबियों
को
मुबारक़
हो
ये
झूठी
फरवरी....

हमारी
मोहब्बत
महीनों
की
मोहताज
नहीं...!!

Monday, February 11, 2019

Jokes

चांदी जैसा रंग है तेरा
सोने जैसे बाल
:
:
:
:
:
इस पंक्ति में कवि...
विदेशी लड़की पर लाईन मार रहा है__😂😂
😂😂😂😂

Attitude sayari

फैसला ये है की अब आवाज नहीं देनी किसी को

हम भी देखे कौन कितना तलबगार है  हमारा

          

Saturday, February 9, 2019

Very very funny video


Love sayari

हम तो हद से गुजर गए थे
तुम्हे चाहने में ….
तुम्ही उलझे रहे
हमे आजमाने में😢😢

Sad sayari

कैसे करे इंतजार

तेरे लौट आने का,


अभी दिल को यकीन नहीं हुआ है


तेरे चले जाने का !

Friday, February 8, 2019

Two line sayari

~
♡  
~

~
हर मर्ज की दवा मिलती है दुकानों पर
पर मर्ज-ए-इश्क की दवा नहीं मिलती


~

~

Love sayari

ख्वाबों में गले मिल के वो धीरे से कह गए...

ये दुनिया की रस्म है मोहब्बत न समझ लेना...

Thursday, February 7, 2019

Sad sayari

उदास छोड़ गया वो हर एक मौसम को।।

ग़ुलाब खिलते थे कल जिसके मुस्कुराने से..!!

Love sayari

तुझे ख़बर है कि तुझे सोचने की ख़ातिर,
हम बहुत से काम कल पर छोड़ देतें हैं !

Hindi sayari


बडे ही प्यार से भेजा था मेरे मेहबूब ने
गुलाब चुपके से।
कम्बखत उसकी मेहक ने पूरे शहर में हंगामा
कर दिया।  🙂😌🌹

Wednesday, February 6, 2019

Hindi sayari

तुम सब भूल जाओ की तुम्हारा भी इश्क़ था
पत्थर की धड़कनें अब बोला नही करती हैं।

Hindi sayari

कुछ
    रिश्ते
         मुनाफा
                 नहीं
                      देते,

                            पर 
                     अमीर
              जरूर
         बना
      देते
    हैं.

Hindi sayari

“ज़मीर" बेच कर "अमीर" हो जाना ..!

इससे बेहतर है, "फकीर" हो जाना..!!

           

Hindi sayari

न होता कोई ताल्लुक तो खफ़ा क्यों होती

बेरुखी भी उसकी मुहब्बत का पता देती है....!!!!

Tuesday, February 5, 2019

Hindi sayari

गुस्ताखिया भारी तो पड़ी मुझ पर
पर जमाने की पहचान हो ही गई !!

Hindi sayari

लम्हों का ये इश्क़ नहीं
सदियों की ये मोहब्बत  है 💕
          
कैसे करें शिक़ायत तुझे
हर साँस को तेरी चाहत है..💕

Hindi sayari

जिसको आज मुझमें हज़ारों गलतियां नज़र आती हैं, कभी उसी ने कहा था तुम जैसे भी हो... मेरे हो।

Hindi sayari

फरमाइश मेरी पूरी होती भी तो कैसे
मैं उसे मांग बैठी जिसे सिर्फ़ ख्वाबों में देखा है 

Hindi sayari

ख़ामोश बहुत हुँ मैं आजकल क्योंकि,
शोर मेरे अंदर का बढ़ जो गया है..!!🍁


Hindi sayari

मिटा दे हसरते आपकी
की कोई ख्वाइश बाकी न रहे
ऐसा दीदार करा दे आँखों को,
की फिर कुछ देखना बाकी न रहे।।

TAX KATTWAYE UP TAX PUNJAB TAX RAJSTHAN TAX

 https://wa.me/+919034189053 Phone 9034189053

?max-results=10">Gallery
');
    ?orderby=published&alt=json-in-script&callback=mythumb\"><\/script>");

Popular Posts

Featured Video